Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव के निवासी 82 वर्षीय मुंशी राम, जो पिछले दिन से लापता थे, का शव बुधवार को पुलिस ने छड़वा डैम से बरामद कर लिया है। परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना पेलावल पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
डैम में तैरता मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बुधवार की सुबह छड़वा डैम में आसपास के लोगों ने मुंशी राम का शव पानी में तैरता हुआ देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पेलावल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को डैम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
सर्वे ऑफ इंडिया से थे सेवानिवृत्त
मृतक मुंशी राम सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके लापता होने और फिर शव मिलने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मुंशी राम डैम तक कैसे पहुंचे और उनकी मौत कैसे हुई। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।