Home » Hazaribag Incident : रेलवे कोचिंग कॉम्पलेक्स निर्माण स्थल पर गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, लोगों में आक्रोश

Hazaribag Incident : रेलवे कोचिंग कॉम्पलेक्स निर्माण स्थल पर गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, लोगों में आक्रोश

Hazaribagh Railway Site Death : घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। निर्माण कार्य कृष्ण कंस्ट्रक्शन कंपनी करावा रही है। स्थानीय लोगों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण स्थल पर बने एक गहरे गड्ढे में डूबने से स्थानीय वार्ड नंबर 24 निवासी मुकेश राम की दुखद मौत हो गई। मृतक मुकेश राम अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

कृष्ण कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लापरवाही का आरोप

घटनास्थल पर निर्माण कार्य कृष्ण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निर्माण क्षेत्र में लगभग 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा था, जो हाल ही में हुई बारिश के कारण पूरी तरह से पानी से भर गया था। विडंबना यह है कि इस खतरनाक गड्ढे के आसपास न तो कोई बैरिकेडिंग की गई थी, न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पहले भी इसी गड्ढे में डूबकर एक मवेशी की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, दो दिन पहले दो छोटे बच्चे भी खेलते हुए इस गड्ढे में गिर गए थे, जिन्हें समय रहते आसपास के लोगों ने बचा लिया था, लेकिन मुकेश राम के मामले में ऐसा नहीं हो सका।

मुआवजे की मांग, कंपनी के रवैये पर नाराजगी

मुकेश राम की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को तत्काल ब्लैकलिस्ट करने और मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का उचित मुआवजा देने की पुरजोर मांग की है। लोगों का यह भी आरोप है कि हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी न तो कंपनी का कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा और न ही उन्होंने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया दी।

बार-बार शिकायत के बाद भी किया गया नजरअंदाज

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार कंपनी से निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने की मांग करते हुए शिकायत की थी, लेकिन कंपनी ने उनकी शिकायतों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया और यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ऐसी घटनाएं तो होती ही रहती हैं। फिलहाल, कटकमदाग थाना पुलिस और रेलवे पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Read also : धनबाद खदान हादसे पर मृतकों के शवों को लेकर विधायक सरयू राय का सनसनीखेज आरोप, क्या कहा-पढ़ें

Related Articles

Leave a Comment