पुणे : महाराष्ट्र स्थित पुणे के बावधान में आज सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। दिल्ली स्थित एक विमानन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ही पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पीड़ितों की पहचान पायलट गिरीश कुमार पिल्लई और परमजीत सिंह के साथ इंजीनियर प्रीतमचंद भारद्वाज के रूप में हुई है। पिंपरी चिंचवाड़ के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस शशिकांत महावरकर के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने सुबह 7:30 बजे ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब से उड़ान भरी और पांच मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि क्षेत्र में घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ।
मुख्य फायर ऑफिसर देवेंद्र प्रभाकर पोटफोडे ने ANI को दी गई रिपोर्ट में कहा, ‘जब हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमने पाया, कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, चारों ओर मलबा बिखरा हुआ था और हल्की आग सुलग रही थी। हम तीन पीड़ितों को निकालने में कामयाब रहे, जिन्हें फिर पुलिस को सौंप दिया गया। आगे की जानकारी अभी भी जुटाई जा रही है’।
हिंजेवाड़ी पुलिस ने बताया कि उनकी टीमों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर बावधान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर टेंडर्स गाड़ियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
हेलीकॉप्टर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने किराए पर लिया था और यह मुंबई जा रहा था। NCP प्रमुख सुनील तटकरे के अनुसार, वह हेलीकॉप्टर से रायगढ़ का दौरा करने जा रहे थे।
Read Also- बॉलीवुड एक्टर Govinda को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती…