Home » चालान कट गया है तो टेंशन मत लीजिये, बस ये काम कीजिये और खुश रहिए

चालान कट गया है तो टेंशन मत लीजिये, बस ये काम कीजिये और खुश रहिए

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक डेस्क :  टेक्नोलॉजी के कई फायदे हैं, पर आपको इसकी सही जानकारी जरूरी है। इसकी मदद से आप घंटों लाइन में खड़े होने से बच सकते हैं, कई काम मिनटो में निबटा सकते हैं । इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ने लोगों को काफी रहत दी है। इसलिए अब अगर आपका किसी भी तरह का ट्रैफिक चालान काटता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप घर बैठे चालान जमा कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हे फॉलो कर आप चालान की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं।

कई बार हम गाड़ी या बाइक चलाते समय इतने मशगूल हो जाते हैं कि ये पता ही नहीं चलता कि कब हमारा ई-चालान कट गया है। अगर आप कोई भी यातायात नियम तोड़ते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है। बता दें कि आजकल ट्रैफिक पुलिस भी स्मार्ट हो गयी है और बिना किसी को रोके बाइक या कार की फोटो खींच लेते हैं और ऑनलाइन चालान काट देते हैं। सरकार ने सड़क पर कैमरे और अन्य सेंसर भी लगा दिये हैं। इससे नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों पर जुर्माना लगाना आसान हो गया है।

जिस तरह से चालान ऑनलाइन काटा जाता है उसी तरह से इसका भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है। अगर आपको नहीं पता है कि आपका चालान कट गया है तो आप ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं और वहीं से इसका भुगतान भी कर सकते हैं। सरकार ने एक आसान तरीका तैयार किया है जिसके जरिये व्यक्ति यह चेक कर सकता है उस पर कितना जुर्माना लगाया गया है। इस लेख में हम आपको इसकी स्टेप बाय स्टेप गाइड कर रहे हैं।

 

जब आप चालान डिटेल्स देखते हैं तो आपको Pay Now का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें। पेमेंट करने के लिए आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा। इसे यहां इंटर कर दें और फिर वेरिफाई करें। इसके बाद आपको राज्य ई-चालान भुगतान वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जायेगा। वहां से आप चालान का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जहां आपको चालान की डिटेल्स मिली थी। वहीं नीचे की तरफ चालान भरने का भी ऑप्शन दिया है। आगे बढ़ने पर अगर आप चालान भरने के लिए हां करते हैं, तो आपसे पेमेंट मोड के लिए पूछेगा कि किस तरह करना चाहते हैं। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या किसी ऑनलाइन पेमेंट एप के द्वारा। आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनकर चालान से निजात पा सकते हैं।

अगर आप अपनी गाड़ी गलत जगह पार्क कर देते हैं, ट्रैफिक लाइट जंप कर देते हैं या फिर ओवर स्पीडिंग के दौरान किसी नियम को अनदेखा करते हैं। तो कैमरा सर्विलान्स के जरिये आप नजर में आ ही जाते हैं। जिसके कारण आपका चालान कट जाता है । आपको पता भी नहीं लगता। इसलिए, सलाह दी जाती है कि एक समय अंतराल पर अपना चालान स्टेटस चेक करते रहना चाहिए।

अगर आप अपनी गाड़ी का चालान स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको भारत सरकार की वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा। वहां चेक ऑनलाइन स्टेटस पर जाना होगा। उसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे, जैसे- गाड़ी का नंबर, डीएल नंबर आदि। इसके बाद सारे पेडिंग चालान दिखने लगेंगे। अगर कोई भी चालान बकाया नहीं है तो वो भी आपको पता लग जायेगा।

ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, अगर आप हेलमेट पहनकर भी टू-व्हीलर चलाते हैं तब भी आपका चालान कट सकता है। हां ये सही है कि आपको हेलमेट पहनने पर भी 2000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, यदि कोई राइडर बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट की पट्टी नहीं लगाता है, तो उस पर नियम 194डी एमवीए के अनुसार 1000 हजार रुपये का चालान किया जायेगा। यदि कोई डिटेक्टिव हेलमेट पहने या बीआईएस रजिस्ट्रेशन वाला हेलमेट पहने हुए पाया जाता है, तो राइडर को 194डी एमवीए के अनुसार 1000 से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

READ ALSO : नागा बटालियन के तीन नागा को मिला प्रेसिडेंट कलर, क्या होता है प्रेसिडेंट कलर?

Related Articles