सेंट्रल डेस्क: IMD Weather Update : इस बार बरसात अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग रंग दिखा रही है। कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं तो उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में उमस और कम बारिश की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इन राज्यों में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं कि कब जोरदार बारिश हो और वे खेतों में धान की रोपनी शुरू करें।
IMD Weather Update : गुजरात में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात के कई गांव बाढ़ की चपेट मे हैं। जूनागढ़ से लेकर पोरबंदर तक बाढ़ ने मुश्किलें बढ़ा दी है। गुजराज के कई गांव सैलाब की चपेट में हैं। अब भी गुजरात में दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
IMD Weather Update : टूटा गांवों का शहरों से संपर्क
गुजरात के सौराष्ट्र, द्वारका, जूनागढ़ व पोरबंदर सहित कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया हैं। गुजरात मौसम विभाग के अधिकारियों ने सरदार सरोवर बांध सहित 36 जलाशयों और 25 बांधों के लिए अलर्ट जारी किया है, जो अपनी क्षमता से 50 से 70 प्रतिशत तक भर गए हैं।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैनात की गई NDRF की 10 टीम
गुजरात में बाढ़ प्रभावित जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 10 टीम तैनात की गई हैं और निचले इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहत व बचाव कार्य में जुटी है।
IMD Weather Update : ओडिशा में बना दबाव का क्षेत्र, झारखंड में असर
वहीं ओडिशा से आये डिप्रेशन का असर झारखंड में भी दिख रहा है। झारखंड में अगले दो दिनों में भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। आज व 23 जुलाई को कोल्हान और मध्य हिस्से में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सावधानी बरतते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि कुछ इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। ऐसे में किसानों को आगाह किया गया है कि वे बारिश के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं। न ही किसी पेड़ के नीचे खड़े रहें।
IMD Weather Update : झारखंड में औसत से कम हुई बारिश
झारखंड में अबतक के बारिश के रिकॉर्ड को देखें तो इस साल सूखे जैसे हालात नजर आ रहे हैं। यहां औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है। जो छिटपुट बारिश हो रही है उससे खेतों में बस नमी आ रही है। खेतों को धान की रोपनी के लिए तैयार करने के लिए अभी काफी बारिश की जरूरत है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक यदि जोरदार बारिश नहीं हुई तो फसल के उत्पादन पर असर पड़ सकता है।
Read Also-Jharkhand Weather: झारखंड के पांच जिलों में आज से बारिश का येलो अलर्ट, इसमें पूरा कोल्हान शामिल