Home » MANDAR REFERAL HOSPITAL: मांडर रेफरल अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, जानें क्या कहा कृषि मंत्री ने

MANDAR REFERAL HOSPITAL: मांडर रेफरल अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, जानें क्या कहा कृषि मंत्री ने

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर का नाम इस अस्पताल से जुड़ा है। लेकिन यह अस्पताल न केवल मांडर बल्कि खलारी, बुड़मू, चान्हो जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए भी इलाज का एक बड़ा केंद्र बन चुका है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को मांडर रेफरल अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मांडर रेफरल अस्पताल ने अब तक सैंकड़ों लोगों की जान बचाई है और यह अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्य करता है। समय के साथ अस्पताल भवन का भी नवीनीकरण जरूरी था। आज 9 करोड़ 21 लाख 15 हजार रुपए की लागत से नये भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। मंत्री ने इस भवन के उद्घाटन के साथ-साथ अस्पताल की उन्नति की दिशा में और भी प्रयास करने की बात कही।

हर रोज इलाज कराने आते हैं लोग

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर का नाम इस अस्पताल से जुड़ा है। लेकिन यह अस्पताल न केवल मांडर बल्कि खलारी, बुड़मू, चान्हो जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए भी इलाज का एक बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां लोग बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए रोजाना आते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के नये भवन के साथ-साथ उच्चतम स्तरीय चिकित्सा उपकरणों की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर बीमारियों के लिए लोग बड़े अस्पतालों का रुख करते है। लेकिन हमारा प्रयास यह है कि बाकी सभी उपचार यहां किए जा सकें।

अस्पताल को किया जाएगा अपग्रेड

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम सभी का ध्यान रखना जरूरी है। अगर हम और आप स्वस्थ रहेंगे तो एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी संभव है। मेरा यह प्रयास हमेशा रहेगा कि इस अस्पताल को समय के साथ अपग्रेड किया जाए। इस दौरान उन्होंने बूढ़ा खुखरा स्थित सरकारी हाई स्कूल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में भी भाग लिया। इस मेले में हड्डी रोग, नेत्र रोग और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

इसके अलावा कृषि मंत्री वंडरलैंड स्कूल मांडर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वे प्रभावित हुईं और उन्होंने बच्चों से अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा भविष्य में अपने सपनों को पूरा करने की अपील की।

Read Also: Teacher Retirement Age : झारखंड में बढ़ेगी शिक्षकों की रिटायरमेंट की आयु सीमा, जानें क्या है प्रस्ताव

Related Articles