Home » Jamshedpur Business Seminar: जमशेदपुर के व्यापारियों का नारा ‘इस बार इंटरनेशनल व्यापार’

Jamshedpur Business Seminar: जमशेदपुर के व्यापारियों का नारा ‘इस बार इंटरनेशनल व्यापार’

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Business Seminar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur Business Seminar: जमशेदपुर के व्यापारियों के लिए TPEG इंटरनेशनल LLC दुबई द्वारा गोलमुरी स्थित होटल विवांता में शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका थीम ‘लोकल टू ग्लोबल’ या ‘इस बार इंटरनेशनल व्यापार’ था।

सेमिनार में TPEG के फाउंडर और सीईओ डॉ. मानव आहूजा ने व्यापारियों को बताया कि वे अपने-अपने व्यापार को कैसे बढ़ा सकते हैं। लोकल प्रोडक्ट को इंटरनेशनल मार्केट (दुबई सिंगापुर, यूएसए आदि) तक कैसे पहुंचा सकते हैं और इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

डॉ. मानव आहूजा एक बिजनेस फिलॉस्फर, बिजनेस स्ट्रेटजिस्ट और सीईओ कोच भी हैं। उन्होंने बताया कि मैंने भी अपनी कंपनी TPEG की शुरुआत दुबई से ही की थी। उनका कहना है कि दुबई लो कॉस्ट में बिजनेस को स्थापित करने में सबसे बेहतर मदद करता है। यह मार्केट सबको चांस देता है। इसके साथ ही दुबई औरतों के लिए भी सबसे सेफ जगह माना जाता है। बिजनेसमैन के साथ-साथ कॉमन पर्सन के लिए भी काफी अच्छा है।

Jamshedpur Business Seminar: व्हाई इंटरनेशनल बिजनेस

डॉ. मानव आहूजा ने सेमिनार का एजेंडा बताते हुए कहा कि इस प्रोग्राम का एजेंडा है ‘व्हाई इंटरनेशनल बिजनेस’ और ‘व्हाई इंटरनेशनल बिजनेस’। उन्होंने दुबई के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि दुबई में बिजनेस करना बहुत आसान है।

वहां बिजनेस करने पर इनकम टैक्स भी नहीं लगता और ना ही किसी तरह की जुर्म होने की संभावना रहती है। आगे बताया कि दुबई में बिजनेस करने से क्या-क्या लाभ व्यापारियों को मिलेंगे। पहली बात कि वहां आपका बिजनेस करप्शन फ्री रहेगा, दूसरा 200 से भी ज्यादा देश के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

तीसरा, आसानी से ग्लोबल कनेक्टिविटी बनेगी। चौथा, इन्वेस्टर्स वीजा भी लो कॉस्ट में बनेगा। पांचवां, दुबई सबसे बड़ा ट्रेडिंग हब माना जाता है, इसलिए व्यापारियों को यहां ट्रेड करने में भी आसानी होती है। इसी बीच उन्होंने बताया कि दुबई बहुत जल्द ही एयर टैक्सी भी लॉन्च करने वाला है, जो यात्रियों को उनकी मंजिल तक जल्दी पहुंचने में मदद करेगा।

उन्होंने बताया कि TPEG इंटरनेशनल LLC दुबई का लक्ष्य है इंडिया से लगभग 10,000 लोकल प्रोडक्ट को इंटरनेशनल ब्रांड बनाना है, वह भी 3 साल में। इसके साथ ही, सेमिनार के अंत में उनके कस्टमर के फीडबैक दिखाए गए, जिन्होंने TPEG के साथ मिलकर अपने ब्रांड को एक ऊंचाई तक पहुंचाया है और उसे इंटरनेशनल मार्केट में एक नाम दिलाया है।

 

Read also:- महंगाई की आग पर उबल रही दूध की कीमतें, अब इस कंपनी ने भी बढ़ा दिये दाम

Related Articles