Home » Jamshedpur Education News : जमशेदपुर के एकलव्य मॉडल स्कूलों में एक माह में शुरू होंगी कक्षाएं, उपायुक्त ने दिया निर्देश

Jamshedpur Education News : जमशेदपुर के एकलव्य मॉडल स्कूलों में एक माह में शुरू होंगी कक्षाएं, उपायुक्त ने दिया निर्देश

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में संचालित होने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में जल्द ही शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होने वाली हैं। जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इन विद्यालयों में एक माह के अंदर कक्षाएं प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने यह निर्देश अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान दिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में बहरागोड़ा, पोटका, डुमरिया और धालभूमगढ़ प्रखंडों में स्थित इन विद्यालयों के संचालन से संबंधित तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

नामांकन, स्टाफ और बुनियादी सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक के दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विद्यालयों में छात्रों के नामांकन की प्रगति, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की उपलब्धता, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्य, मूलभूत सुविधाओं की मौजूदा स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शैक्षणिक कार्यों के लिए शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से इस माह के अंत तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का आदेश दिया। इसके अतिरिक्त, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से करने की बात कही गई। उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में स्वीकृत सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

बुनियादी ढांचे और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर उपायुक्त ने संबंधित कार्यदायी एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर डीपीआर के अनुरूप ब्लैकबोर्ड, ट्रांसफार्मर और बोरिंग जैसे आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को बिजली आपूर्ति, बेंच-डेस्क, मेस की व्यवस्था, स्टेशनरी और छात्रों के लिए ड्रेस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

विद्यालय की बाउंड्री कराने के लिए तत्काल प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश

छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, उपायुक्त ने विद्यालय परिसरों की घेराबंदी के लिए तत्काल प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। वर्तमान में इन विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के छात्रों का नामांकन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ए मित्रा सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। उपायुक्त के इन निर्देशों से उम्मीद है कि जल्द ही इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो सकेगा और आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

Read also : इंटर के छात्रों का फूटा गुस्सा, डीईओ ऑफिस में तालाबंदी कर शिफ्टिंग का किया विरोध

Related Articles