Home » Jamshedpur Burning Car : बर्निंग कार में युवक की दर्दनाक मौत, आग लगते ही सभी दरवाजे हो गए थे लॉक

Jamshedpur Burning Car : बर्निंग कार में युवक की दर्दनाक मौत, आग लगते ही सभी दरवाजे हो गए थे लॉक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब कदमा से मरीन ड्राइव की ओर जा रही एक चलती कार में अचानक आग लग गई। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। इस भयावह आगजनी की घटना में कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। किसी को उसे बचाने का मौका ही नहीं मिला।

घटना हुंडई कंपनी की क्रेटा कार (नंबर JH05CB5749) में हुई। मृतक विजया हेरिटेज का रहने वाला सुनील अग्रवाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में आग लगते ही सभी दरवाजे लॉक हो गए, इससे सुनील कार से बाहर नहीं निकल सका। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल दमकल विभाग तथा पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और सुनील की मौत हो चुकी थी।

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू तो पाया लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी, जिससे शव की पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है। अभी तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है। प्रारंभिक जांच में इस हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। लोग स्तब्ध हैं कि एक सामान्य सी सुबह इतनी भयावह दुर्घटना में बदल गई। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच जारी है और पुलिस आग लगने के कारणों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।


Related Articles