Jamshedpur News : डीसी ने मानगो में नाला सफाई के लिए कंट्रोल रूम बनवाया था। निर्देश दिया गया था कि जो लोग भी इस कंट्रोल रूम में शिकायत करें उनके इलाके में नाला सफाई का काम फौरन कराया जाए। डीसी के निर्देश के बाद भी मानगो में नाला सफाई का काम नहीं हो पा रहा है। उन्हीं मकानों या दुकानों के सामने नालों की सफाई की जा रही है जो प्रभावशाली लोग हैं। आम जनता चिल्ला रही है मगर नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। लोगों ने डीसी के बनाए गए कंट्रोल रूम में लगातार फोन किए मगर, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी नाला सफाई की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मानगो में न्यू पुरुलिया रोड पर मानगो चौक से चेपा पुल तक एक नाला है। इस नाले की सफाई कई साल से नहीं की गई है। इस नाले को पिछले साल थोड़-बहुत साफ किया गया था। लोग बताते हैं कि किसी दुकान या अपार्टमेंट के सामने 30 से 40 मीटर नाला साफ किया गया है। इस साल भी यही हुआ है। कुछ जगहों पर नाले की सफाई की गई है। इस वजह से यह नाला पूरी तरह जाम है। लोगों का कहना है कि कहीं न कहीं नाले की सफाई होने से समस्या दूर होने वाली नहीं है। क्योंकि, पूरा नाला तो जाम है। ऐसे में बीच में सफाई करने से कोई फायदा नहीं हो रहा है।
इसके अलावा, बस्तियों में भी नाला की सफाई नहीं की गई है। इस वजह से लोग काफी परेशान हैं। नाला जाम होने से बरसात का पानी बह नहीं पा रहा है और जल भराव हो रहा है। इस वजह से सड़क किनारे बने अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर रहा है। यही नहीं, कई बस्तियों में भी जल भराव हो जाता है। लोगों को मोटर लगा कर पानी की निकासी करानी पड़ रही है। मानगो नगर निगम लोगों से होल्डिंग टैक्स की वसूली तो करता है मगर, नागरिक सुविधाएं देने में पीछे है।
मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित अपार्टमेंट अविष्कार हाइट्स, आप्टिमस टावर समेत दर्जन भर से अधिक अपार्टमेंट्स में रोज पानी भर रहा है। इसी तरह डिमना रोड स्थित मधुसूदन टेकचंद्र अपार्टमेंट के पास का नाला भी जाम है। इलाके के लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायत की है मगर, अब तक नाले की सफाई नहीं कराई गई है। जल भराव के चलते लोग अपार्टमेंट में ही कैद होकर रह जाते हैं। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। मानगो के लोगाें का कहना है कि नगर निगम शहर के सभी नालों की सफाई कराए।