Home » Jamshedpur Sports : 4 करोड़ की लागत से एक एकड़ में बनेगा इंडोर स्टेडियम, जमीन की तलाश शुरू

Jamshedpur Sports : 4 करोड़ की लागत से एक एकड़ में बनेगा इंडोर स्टेडियम, जमीन की तलाश शुरू

जिला खेल संचालन समिति की बैठक सम्पन्न, खेल अधोसंरचना और प्रशिक्षण व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर में 4 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के चार कोर्ट होंगे। इसके ऊपर हाल का निर्माण होगा। हाल में टेबल टेनिस वॉलीबॉल समेत अन्य खेल भी हो सकेंगे। यहां जिम और योग भी होगा। इसके अलावा सारे इंडोर गेम्स इस स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन चाहिए। जिला प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह टाटा स्टील से संपर्क स्थापित कर जमीन चिन्हित करें। ताकि इंडोर स्टेडियम का निर्माण हो सके। यह इंडोर स्टेडियम झारखंड सरकार की योजना के तहत बनाया जाएगा।

इसके अलावा चाकुलिया में मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा। इसके लिए 8 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। यह स्टेडियम केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत बनाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जमीन चिन्हित करने के बाद केंद्र सरकार को जानकारी दी जाएगी। इसके बाद स्टेडियम के निर्माण का खाका तैयार होगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मीटिंग

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। बैठक में जिला खेल अधिकारी अविनेश त्रिपाठी समेत विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक में खेल विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। उप विकास आयुक्त ने जिले में संचालित सभी क्लबों और खेल संघों की सूची तैयार कर उनके निबंधन की जांच कराने का निर्देश दिया। साथ ही खिलाड़ी कल्याण कोष के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए डे-बोर्डिंग सेंटर में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा, उप विकास आयुक्त ने सभी बीडीओ को सिद्दो-कान्हू युवा खेल क्लबों का सोसायटी एक्ट 1860 के तहत निबंधन प्रक्रिया में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सरकारी स्कूलों में खेल प्रशिक्षण के लिए सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों की सूची तैयार कर उनके अनुभवों का लाभ लेने और इस दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय बनाने पर भी बल दिया गया। जिला प्रशासन ने इस बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया कि खेल के क्षेत्र में आधारभूत संरचना और खिलाड़ियों के लिए संसाधन विकसित करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

Related Articles