Home » जमशेदपुर : चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आज टैक्स क्लिनिक का हुआ आयोजन

जमशेदपुर : चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आज टैक्स क्लिनिक का हुआ आयोजन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आज टैक्स क्लिनिक का आयोजन किया गया। टैक्स क्लिनिक में केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई कर-समाधान योजना के बारे में चर्चा की गई। सचिव, वित्त एवं कराधान पीयूष कुमार चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार की कर समाधान योजना को लागू हुये दो महीने से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है।
इसके अंतिम तिथि जल्द ही आने वाली है। चैम्बर ने इसपर संज्ञान लेते हुये सभी व्यापारियों से अपील की है कि जिनका भी पूर्व की अवधियों का जीएसटीआर-4, जीएसटीआर-9 या जीएसटीआर-10 आदि रिटर्न बाकी है वो जल्द से जल्द उपलब्ध योजना के तहत लेट फीस के एवज में बेहद कम राषि का भुगतान कर इसे भर दें। इसके अलावा यदि किसी व्यापारी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन किसी भी कारण से पूर्व की अवधि में रद्द कर दिया गया है वे भी उपलब्ध योजना के तहत उसे पुनः चालू करा सकते हैं। उपलब्ध योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 निर्धारित की गई है।
सीए दिलीप गोलेच्छा, उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान ने बताया कि कंपनीज एक्ट के तहत व्यापारियों को ऑडिट टैली की सुविधा देने वाला सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना आवश्यक कर दिया गया है। साथ ही साथ 1 अगस्त, 2023 से जीएसटी कानून के तहत जिन व्यापारियों का सालाना व्यापार पांच करोड़ की सीमा को पार करता है उन्हें ई. इनवॉयस बनाना आवश्यक कर दिया गया है। चैम्बर सभी व्यापारियों से अपील करता है कि वे उक्त दोनों कानूनों का सही ढंग से अनुपालन करें। इसके लिये जल्द ही एक कार्यषाला चैम्बर में आयोजित किया जायेगा।
टैक्स क्लिनिक कार्यक्रम में टैली सॉफ्टवेयर की तरफ से आकाश सिंह एवं सुभोजित प्रसाद ने एक्सपर्ट के रूप में व्यापारियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। ऑडिट टेल के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि किस प्रकार टैली सॉफ्टवेयर व्यापारियों को बिना किसी परेशानी के सरकार द्वारा लाये गये नये प्रावधान को लागू करने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि टैली का नया सॉफ्टवेयर न सिर्फ व्यापारियों को बल्कि चार्टर्ड एकाउंटेंट को भी ऑडिट टेल की जानकारी बेहद आसानी से उपलब्ध कराती है। जीएसटी कानून के तहत जो ई. इनवॉयसिंग का प्रावधान है उसके लिये भी टैली सॉफ्टवेयर एक उपयुक्त विकल्प है।
टैक्स क्लिनिक कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्व महासचिव भरत वसानी, उपाध्यक्ष दिलीप गोलेच्छा, नितेष धूत, महेश सोंथालिया, सचिव पीयूष चौधरी, सांवर मल शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, कॉ-ऑप्टेड सदस्य राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, आनंद चौधरी, बिनोद शर्मा, आकाश सिंह, सुभोजित प्रसाद, जसबीर सिंह, राजीव रंजन समेत व्यापारी एवं उद्यमी उपस्थित थे|

Related Articles