जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि टाटानगर यार्ड से लौट रहे पायलट मोहम्मद एहतेशामउद्दीन लोको गेट के पास ट्रेन की रैक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका एक पैर काट दिया गया है।
उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है। बताते हैं कि एहतेशामुद्दीन जब लोको गेट के पास पटरी क्रॉस कर रहे थे। तब टाटा एर्नाकुलम ट्रेन की संटिंग हो रही थी। तभी यह हादसा हुआ। उनका बायां पैर रेल के चक्के की चपेट में आ गया। उनके साथ मौजूद लोको पायलट गणेश कुमार बाल बाल बच गए। हादसे के बाद एहतेशामउद्दीन को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद लोको पायलटों में आक्रोश है। उनका कहना है कि रेलवे की ऑपरेटिंग प्रणाली की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। लोको पायलटों का कहना है कि पूर्व में हादसों के बाद संटिंग के दौरान ट्रेन के पीछे ऑडियो अलार्म लगाने की व्यवस्था की गई थी। ताकि जब भी ट्रेन बैक हो तो पटरी से गुजरने वालों को उसकी जानकारी हो जाए। कुछ दिन यह व्यवस्था बरकरार रही। लेकिन बाद में हटा दी गई। लोको पायलटों का कहना है कि अगर यह व्यवस्था रही होती और अलार्म बज जाता तो एहतेशाम उद्दीन के साथ यह घटना नहीं होती।