Home » जेसीईसीईबी: बीटेक व डिप्लोमा में लेटरल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि 16 मई

जेसीईसीईबी: बीटेक व डिप्लोमा में लेटरल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि 16 मई

प्रवेश परीक्षा से 4 दिन पहले वेबसाइट से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

by Anurag Ranjan
जेसीईसीईबी: बीटेक व डिप्लोमा में लेटरल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि 16 मई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बीटेक और डिप्लोमा में लेटरल एडमिशन X (पार्श्विक प्रवेश) के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। बीटेक और डिप्लोमा में लेटरल इंट्री के इच्छुक और योग्यता रखने वाले स्टूडेंट्स शनिवार से जेसीईसीईबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 मई है।

बीटेक और डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा आठ जून को सुबह 10.30 बजे से दिन के एक बजे तक आयोजित की जाएगी। जेसीईसीईबी ने कहा है कि प्रवेश परीक्षा से चार दिन पहले वेबसाइट से एडमिशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में लेटरल इंट्री के तहत प्रवेश परीक्षा में

सफल छात्रों को थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन लिया जाएगा। वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेटरल इंट्री के तहत प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों का भी द्वितीय वर्ष यानि थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन लिया जाएगा।

कैटेगरी वाइज यह है परीक्षा शुल्क

इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी को 900 रुपए शुल्क जमा करना होंगे। वहीं एससी-एसटी के लिए 450 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जबकि सभी कैटेगरी के दिव्यांग अभ्यर्थियों का शुल्क नहीं लगेगा। वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी को 650 रुपए शुल्क जमा करना होंगे। वहीं एससी-एसटी के लिए 325 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जबकि सभी कैटेगरी के दिव्यांग अभ्यर्थियों का शुल्क नहीं लगेगा।

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा होगी। बीटेक और डिप्लोमा के लिए ऑफलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। ओएमआर शीट बेस्ड परीक्षा होगी। इसमें सभी सवाल बहुवैकल्पिक पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रिंट होंगे। जेसीईसीईबी ने कहा कि एडमिशन सीटों की जानकारी कैटेगरी वाइज वेबसाइट पर दी जाएगी।

Read Also: Jamshedpur Women’s University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार डॉ अंजिला गुप्ता को, किया योगदान

Related Articles