जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आकांक्षा कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल होंगे, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह कोचिंग मेडिकल, इंजीनियरिंग, और क्लैट जैसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी प्रदान करती है।
कैसे करें आवेदन?
- – आवेदन प्रारंभ : 3 दिसंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 21 दिसंबर 2024
- आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.इन पर छात्रों को आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा।
परीक्षा प्रारूप
- परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित होगी।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) होंगे।
शिक्षा के साथ करियर की तैयारी
आकांक्षा कोचिंग में चयनित छात्रों को आवासीय सुविधा, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, और कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है।
इंटर के साथ तैयारी का मौका
छात्र 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जारी रखते हुए मेडिकल, इंजीनियरिंग, और क्लैट परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस कोचिंग के कई छात्रों का चयन आईआईटी, मेडिकल और क्लैट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में हो चुका है।
परीक्षा का प्रारूप
इंजीनियरिंग के लिए
- फिजिक्स : 40 अंक
- केमेस्ट्री : 40 अंक
- मैथ्स : 40 अंक
- मेंटल एबिलिटी : 40 अंक
मेडिकल के लिए
फिजिक्स : 40 अंक
केमेस्ट्री : 40 अंक
बायोलॉजी : 40 अंक
मेंटल एबिलिटी : 40
क्लैट के लिए
- अंग्रेजी : 40 अंक
- जेनरल नॉलेज : 40 अंक
- जेनरल स्टडीज : 40 अंक
- मेंटल एबिलिटी : 40 अंक
आवासीय सुविधा और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल
- जिला स्कूल कैंपस में छात्रों के लिए नि:शुल्क आवासीय सुविधा।
- प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
बता दें कि आकांक्षा कोचिंग गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। अगर आप माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो समय रहते आवेदन करें और अपने भविष्य को नई ऊंचाई दें।