Jamshedpur News : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल से मंगलवार सुबह चांडिल से बाबा धाम जा रहे दोस्तों की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को नीमडीह पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर के थाने पर खड़ा कर दिया है। हादसे के बाद ही आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि नीमडीह से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी, जब एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी। यह हादसा नीमडीह थाना क्षेत्र के एनएच-32 पर पितकी गांव के पास सुबह लगभग पांच बजे हुआ था। ओडिशा से बाबा बैद्यनाथ धाम जा रही कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई थी।
हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में कार चला रहे संजय मिहिर (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। नीमडीह और चांडिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को ऑटो द्वारा चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक का शव एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटना में घायल संजीव साहू (38), रोहित मिहिर (45) और राजीव महाकुड (44) ओडिशा के बरगड़ जिले के बरबली थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, चारों दोस्त बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के दर्शन के लिए निकले थे।
घायलों में रोहित मिहिर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-32 पर तेज रफ्तार और लापरवाह ढंग से चलने वाले ट्रकों के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर है और क्या प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगा।