Home » RANCHI NEWS: झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक, SIR के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी

RANCHI NEWS: झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक, SIR के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी

by Vivek Sharma
कांग्रेस की बैठक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरुवार को कांग्रेस भवन में नेता विधायक दल प्रदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदेश प्रभारी डॉ सीरीबेला प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा की गई। जिसमें स्पेशल इंटेनसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ कांग्रेस के विरोध को लेकर योजना बनाई गई।

कांग्रेस नहीं करेगी बर्दाश्त

प्रदीप यादव ने कहा कि चुनाव आयोग आम लोगों के मतदान अधिकार को छीनने का प्रयास कर रहा है। जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से विधानसभा में SIR के खिलाफ प्रस्ताव लाने की कोशिश की जाएगी ताकि जनता के अधिकारों की रक्षा हो सके। बैठक में अनुपूरक बजट की तैयारी और विपक्ष की भूमिका पर भी विचार हुआ। कांग्रेस विधायक दल ने सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में राजेश कच्छप, राधा कृष्ण किशोर, शिल्पी नेहा तिर्की, डॉ रामेश्वर उरांव समेत कई विधायक उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाया आरोप, भैरव सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाने की हो रही तैयारी

Related Articles

Leave a Comment