जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड के स्वर्गछिड़ा गांव में शुक्रवार सुबह एक हाथी ने 65 वर्षीय अतुल बेरा पर हमला कर दिया। वृद्ध व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत ओडिशा के बारीपदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हाथी का हमला
अतुल बेरा सुबह स्वर्णरेखा नदी के किनारे शौच के लिए गए थे, तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथी रात में ओडिशा सीमा से होते हुए स्वर्गछिड़ा इलाके में पहुंचा था।
East Singhbhum Elephant Attack : ग्रामीणों की तत्परता से बची जान
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव में दहशत का माहौल
हमले के बाद हाथी नदी किनारे ही रुका हुआ है, जिससे स्वर्गछिड़ा और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।
East Singhbhum Elephant Attack : वन विभाग की टीम मौके पर
वन विभाग को सूचना मिलते ही मुसाबनी वन क्षेत्र की टीम और चाकुलिया से क्विक रिस्पांस यूनिट को घटनास्थल पर भेजा गया है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथी के संपर्क में न आएं।