जमशेदपुर, झारखंड : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन और उससे संबंधित योजनाओं की समीक्षा को लेकर झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन की अध्यक्षता में जमशेदपुर के परिसदन भवन में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खाद्य आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, नगर विकास, समाज कल्याण और कल्याण विभाग सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही आयोग को प्राप्त जनशिकायतों पर भी संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्ता युक्त लाभ को समय पर पहुंचाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शिकायतें सामने आती हैं, तो संबंधित विभागों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे गंभीरता से उसे लें और त्वरित समाधान करें, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।
कुपोषण उपचार केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
समीक्षा बैठक के बाद शबनम परवीन ने टेल्को कॉलोनी स्थित मदर टेरेसा सेंटर (एमटीसी) और न्यू कपाली क्षेत्र के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता, केंद्रों की साफ-सफाई, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और रिकॉर्ड रखने की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कुछ खामियों को चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का मकसद समाज के सबसे वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाना है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी संवेदनशीलता और सजगता के साथ कार्य करें।
इस समीक्षा बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी समेत विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।