Jamshedpur : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी में एक युवक पर चाइनीज चापड़ से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक मुन्ना मोदक को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण पूर्व विवाद बताया जा रहा है, जिसमें गाली-गलौज का विरोध करना हमले की वजह बनी।
मुन्ना ने बताया कि सोमवार को उसकी बहन की शादी थी, जो एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा में आयोजित की गई थी। इस मौके पर डीजे बजाने के लिए मुखियाडांगा से कुछ युवक आए थे। समारोह के दौरान उन्होंने नशे में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस पर मुन्ना और उसके दोस्तों ने विरोध किया, और एक युवक को थप्पड़ भी मार दिया।
मुन्ना के अनुसार, इसी घटना का बदले लेने की नीयत से सोमवार की देर रात रोहित ने उसके साथ मारपीट की। मंगलवार सुबह जब वह अपने दोस्त को लेने बाराद्वारी पहुंचा, तो वहां रोहित, शेखर और एक अन्य युवक ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और उस पर चाइनीज चापड़ से हमला कर दिया। हमले में मुन्ना के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।