CHAIBASA (JHARKHAND): राज्य सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा के भाई प्रकाश बिरुवा के खिलाफ ग्रामीणों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त से शिकायत की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रकाश बिरुवा दबंगई दिखाते हुए चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत गितिलिपी गांव की टोली सरजमगुटू में अवैध रूप से बाउंड्रीवाल बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को चाईबासा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेता गीता बलमुचू के नेतृत्व में गांव के 30 से अधिक परिवार उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और मंत्री के भाई के विरुद्ध लिखित शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा है कि मंत्री के भाई प्रकाश बिरुवा सरजमगुटू में मकान बना रहे हैं। वहां उन्होंने अवैध तरीके से चारदीवारी बना रहे हैं। इससे करीब तीस परिवारों के बच्चों को स्कूल जाने, लोगों को दुकान जाने समेत आदि कार्य के लिए पश्चिम की ओर से नहीं निकल पा रहे हैं।
अवैध रूप से चारदीवारी बनाने से सभी ग्रामीण काफी दुखी है, क्योंकि हमें कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में चाईबासा विधानसभा की भाजपा नेता गीता बलमुचू ने कहा कि मंत्री दीपक बिरूवा के भाई प्रकाश बिरुवा गितिलपी गांव की टोली सरजमगुटू में जमीन खरीद कर मकान बना रहे हैं। लेकिन जमीन बेचने वाले मलिक ने पहले ही कहा था कि एक से दो फीट रास्ता छोड़कर मकान का निर्माण करें ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोगों को आवाजाही करने में परेशानी ना हो।
लेकिन, मंत्री के भाई ने पुलिस बल और दबंगई के सहारे पूरे रास्ते को बाउंड्रीवाल से बंद कर दिया है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नियम के विरुद्ध मकान का निर्माण किया जा रहा है। इस मामले को लेकर उपायुक्त से शिकायत की गई है, ताकि जांच कर उचित कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
READ ALSO: Ranchi News : रांची के सिकदरी में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़