Home » Jamshedpur Murder : दादी का जेवर चुराने वाले युवक का स्कूल परिसर में मिला शव, हत्या की आशंका में जांच कर रही पुलिस

Jamshedpur Murder : दादी का जेवर चुराने वाले युवक का स्कूल परिसर में मिला शव, हत्या की आशंका में जांच कर रही पुलिस

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस, मोबाइल के कॉल डिटेल से सुलझेगी हत्या की गुत्थी

by Mujtaba Haider Rizvi
murder jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Murder : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब सोपोडेरा स्थित कुर्मी टोला आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल परिसर में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय नितेश रजक के रूप में हुई है, जो कुर्मी टोला का निवासी था। शव सबसे पहले सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इलाके में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों को लेकर गहरा आक्रोश जताया।

परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले नितेश पर अपनी ही दादी के जेवर चुराने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह अलग-अलग जगहों पर रहकर जैसे-तैसे जीवन यापन कर रहा था। घटनास्थल से उसका मोबाइल बरामद हुआ है, लेकिन उसकी स्प्लेंडर बाइक लापता है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइल की कॉल डिटेल जांच से हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल का यह परिसर लंबे समय से नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे इलाके में अपराधियों के हौसले बढ़ते गए। घटना की सूचना सुबह ही पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचने से लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के तहत मोबाइल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जता कर थाने के सामने किया हंगामा

Related Articles

Leave a Comment