Jamshedpur News : आदिवासी छात्र एकता 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित रीगल मैदान में एक सादगीपूर्ण लेकिन जागरूकतापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस बाबत जानकारी एक प्रेस वार्ता के जरिए गुरुवार को निर्मल गेस्ट हाउस, बिष्टुपुर में दी गई।
संगठन ने बताया कि वर्ष 2007 से लगातार यह आयोजन किया जाता रहा है और इस वर्ष भी यह परंपरा जारी रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की जाएगी। इसके बाद संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा दिशोम गुरु के संघर्ष, आदिवासी अस्मिता की लड़ाई और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। यह आयोजन न सिर्फ आदिवासी समाज की पहचान और अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा, बल्कि छात्रों के बीच सामाजिक और संवैधानिक मुद्दों पर संवाद की संस्कृति को भी बढ़ावा देगा।
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना
कार्यक्रम में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की जाएगी। इसके अलावा समाज के बुद्धिजीवी वक्ता और छात्र इस मंच से आदिवासी समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। इन्द्र हेम्ब्रम, हेमेन्द्र हाँसदा, हरिमोहन टुडु, नन्दलाल सरदार, राज बाँकिरा, गुरुचरण सोरेन, चन्द्राय मार्डी, प्रभाकर हाँसदा, फागु हाँसदा, स्वपन सरदार, सकला मार्डी, गाँधी माहली, मिठुन मुर्मू, रायसेन टुडु, देवा सिंह, दुलाल हांसदा, खदाय मांझी और रामचन्द्र हेम्ब्रम।
जिन विषयों पर होगी चर्चा
सरना धर्म कोड
पेसा कानून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013
लैण्ड बैंक नीति
सीएनटी और एसपीटी एक्ट
विल्किंसन नियम