Home » Kolhan University 86th Syndicate Meeting : जेनरिक पेपर परीक्षा, पीएचडी रिजल्ट और वोकेशनल शिक्षकों के वेतन पर लिए गए अहम फैसले

Kolhan University 86th Syndicate Meeting : जेनरिक पेपर परीक्षा, पीएचडी रिजल्ट और वोकेशनल शिक्षकों के वेतन पर लिए गए अहम फैसले

बैठक में 2023 में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम को जल्द जारी करने पर भी सहमति बनी। कुलपति ने आश्वासन दिया कि परिणाम शीघ्र प्रकाशित कर दिए जाएंगे, ताकि शोध कार्य में तेजी लाई जा सके।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में सिंडिकेट की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय व्यवस्था से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई और सहमति बनी।

बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. परशुराम सियाल, प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र भारती, DSW डॉ. संजय यादव, CCDC डॉ. आरके चौधरी, सिंडिकेट सदस्य डॉ. अमर सिंह, डॉ. सत्यप्रिय महालिक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जेनरिक पेपर (द्वितीय) की विशेष परीक्षा को मिली मंजूरी

बैठक में स्नातक सत्र 2017-2020, 2018-2021 और 2019-2022 के विद्यार्थियों के लिए जेनरिक पेपर (द्वितीय) की विशेष परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया। यह निर्णय उन हजारों विद्यार्थियों के लिए राहत का संदेश है, जो इस एक पेपर की कमी के कारण शिक्षक बनने की अर्हता से वंचित हो रहे थे। अब यह परीक्षा उनके शैक्षणिक भविष्य को संवारने में मददगार साबित होगी।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 के परिणाम जल्द होंगे जारी

बैठक में 2023 में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम को शीघ्र प्रकाशित करने पर सहमति दी गई। कुलपति ने आश्वासन दिया कि परिणामों की देरी को खत्म करते हुए शोधार्थियों को जल्द ही अगले चरण की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

वोकेशनल शिक्षकों के वेतन और सेवा नवीनीकरण पर निर्णायक कदम

बैठक का एक और महत्वपूर्ण बिंदु वोकेशनल शिक्षकों का रहा, जिनके संविदा का नवीनीकरण जुलाई 2024 में समाप्त हो गया था और 6-7 महीनों से वेतन लंबित है। बीएड, बीसीए, बीबीए, एमबीए और बीएससी आईटी जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में कार्यरत इन शिक्षकों ने हाल ही में प्रदर्शन भी किया था।

सिंडिकेट ने उनके वेतन भुगतान और सेवा नवीनीकरण को प्राथमिकता देते हुए निर्देश जारी किए। इसके अलावा, मानदेय को राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के समान करने पर भी विचार किया गया।

जेपीएससी से नियुक्त शिक्षकों की सेवा को मिली स्वीकृति

बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के माध्यम से जूलॉजी विभाग में नियुक्त तीन शिक्षकों की सेवा को स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रो. पीके मिश्र का निलंबन समाप्त

काॅमर्स विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. पीके मिश्र का लंबे समय से चल रहा निलंबन समाप्त करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

  • दीक्षांत समारोह और नियुक्तियों पर भी हुई चर्चा
  • छठवां दीक्षांत समारोह आयोजित करने पर सहमति बनी।
  • करीम सिटी कॉलेज में छह शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई।
  • बांग्ला विभाग के डॉ. बीएन त्रिपाठी के प्रमोशन को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

विश्वविद्यालय प्रशासन की तत्परता

इन सभी प्रस्तावों पर जल्द क्रियान्वयन की बात कही गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी फैसलों को विद्यार्थियों और शिक्षकों के हित में शीघ्र लागू किया जाएगा।

Read Also: Jharkhand Education : झारखंड में 100 स्कूलों पर बनेगा एक सेंट्रल किचेन, बंगाल की तर्ज पर शिक्षा व्यवस्था में होगा बदलाव

Related Articles