Home » JMM ने जारी की तीसरी लिस्ट, चुन-चुन कर उतारे हैं उम्मीदवार

JMM ने जारी की तीसरी लिस्ट, चुन-चुन कर उतारे हैं उम्मीदवार

इनमें चमरा लिंडा, सुखराम उरांव और जिग्गा सुसारन होरो को बिशुनपुर, चक्रधरपुर और सिसई सीटों से मैदान में उतारा गया है।

by Reeta Rai Sagar
Hemant Soren Floor Test
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 विधायक शामिल हैं। इनमें चमरा लिंडा, सुखराम उरांव और जिग्गा सुसारन होरो को बिशुनपुर, चक्रधरपुर और सिसई सीटों से मैदान में उतारा गया है। इन सभी का 2019 के चुनाव में अहम योगदान रहा है। सभी ने अपनी-अपनी सीटों से बीजेपी को भारी मतों से शिकस्त दी थी।

2019 के विधानसभा चुनाव में लिंडा ने बीजेपी के अशोक उरांव को 17382 वोटों से हराया था। सुखराम उरांव ने भी बीजेपी के लक्ष्मण गिलुवा (अब स्वर्गीय) को हराकर 12234 वोटों के अतंर से जीत हासिल की थी। होरो ने भी पांच साल पहले बीजेपी के दिनेश उरांव को 38418 वोटों से हराया था।

इसके अलावा झामुमो ने दो मौजूदा विधायकों योगेंद्र प्रसाद और स्नेहलता कंडुलना को क्रमशः गोमिया औऱ खूंटी से चुनावी उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले झामुमो ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसके अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से औऱ उनके भाई बसंत सोरेन ने दुमका से नामंकन दाखिल किया था।

झारखंड में चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को चुनावी परिणामों की घोषणा की जाएगी। 81 सीटों वाले विधानसभा में से 41 सीटों पर झामुमो ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 30 पर जीत दर्ज की थी और पांच विधानसभा क्षेत्रों में झामुमो दूसरे नंबर पर था।

इंडिया गठबंधन के तहत झामुमों और कांग्रेस ने 70 सीटों पर उम्मीदवारी तय की है। इसके अलावा 11 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल और अन्य पार्टियां चुनाव लड़ेंगी। मंगलवार को राजद ने भी 6 सीटों की घोषणा की थी।

विपक्ष की बात करें तो एनडीए गठबंधन में बीजेपी 68 सीटों पर, आजसू 10 सीटों पर, जदयू 2 सीट पर और लोक जनशक्ति पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि झारखंड में इस बार 2.60 करोड़ मतदाता वोट करेंगे, जिनमें से 11.84 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

Related Articles