Home » Jamshedpur News: अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे योजनाओं का लाभ, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने संभाला पद भार

Jamshedpur News: अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे योजनाओं का लाभ, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने संभाला पद भार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम जिले को नया उपायुक्त मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जिले के 25वें उपायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उन्हें पद भार सौंपा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक (आईटीडीए), एसडीएम धालभूम, एडीसी, अन्य वरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

कर्ण सत्यार्थी इससे पूर्व गुमला जिले में उपायुक्त पद पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने जिले के समग्र विकास, जनहित में सुशासन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। उनका जोर इस बात पर रहेगा कि विकास योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सभी के सहयोग से जिले के विकास को नई गति और दिशा दी जाएगी।

इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा जताया कि नए उपायुक्त के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिले का समग्र विकास होगा। अनन्य मित्तल ने हाल ही में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नागरिकों, प्रशासन और मीडिया के योगदान की सराहना भी की।

नव नियुक्त उपायुक्त सत्यार्थी ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और सुशासन सुनिश्चित करना है। वे जिले के लिए नई ऊर्जा और संकल्प के साथ कार्य करेंगे।

Read also – Jharkhand Eco-Trail : हनुमान जी की जन्मस्थली झारखंड के आंजनधाम में बनेगा 2000 फीट लंबा इको ट्रेल, खर्च होंगे 9.88 करोड़

Related Articles