Home » Kolhan University: जुलाई में होगा केयू का दीक्षांत समारोह, 78 छात्रों को मिलेगा गोल्डमेडल

Kolhan University: जुलाई में होगा केयू का दीक्षांत समारोह, 78 छात्रों को मिलेगा गोल्डमेडल

by The Photon News Desk
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/KU Convocation in July : काेल्हान विश्वविद्यालय (केयू) का छठवां दीक्षांत समाराेह जुलाई के तीसरे या चाैथे सप्ताह में आयाेजित हाेगा। राजभवन के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर काेल्हान के आयुक्त सह प्रभारी कुलपति हरि कुमार केसरी ने बैठक की। इसमें विवि के रजिस्ट्रार डाॅ राजेंद्र भारती व परीक्षा नियंत्रक डाॅ अजय कुमार चाैधरी शामिल हुए।

कुलपति ने सबसे पहले परीक्षा नियंत्रक से 2021 व 22 में पास आउट छात्राें की संख्या की जानकारी ली और कहा कि अगर 2023 में पूरा हाेने वाले सभी काेर्स का रिजल्ट प्रकाशित हाे गया हाे या जल्द प्रकाशित हाेने वाला हाे ताे इन्हें भी शामिल किया जाए। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि विवि दीक्षांत समाराेह से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव तैयार करें जिसे राजभवन काे भेजा जाएगा। विदित हाे कि इससे पहले 2022 में समाराेह आयाेजित हुआ था, जिसमें 2019 व 2020 के पास आउट छात्राें डिग्री प्रदान की गई थी।

राजभवन ने पिछली बार नहीं दी थी अनुमति:

काेल्हान विश्वविद्यालय पिछले वर्ष दीक्षांत समाराेह आयाेजित करने वाला था। लेकिन राजभवन ने तब यह कहते हुए अनुमति नहीं दी कि अभी विवि में स्थायी कुलपति नहीं है। लेकिन स्थायी कुलपति की नियुक्ति में लगातार हाे रही देरी काे देखते हुए राजभवन ने दीक्षांत समाराेह आयाेजित करने का निर्देश विवि काे दिया है।

डिग्री नहीं मिलने से छात्राें काे रही परेशानी:

काेल्हान विवि में दीक्षांत समाराेह नहीं हाेने से 2021 व 22 में पास हाेने वाले करीब 56 हजार छात्राें के डिग्री की छपायी नहीं हाे पायी है। इसकी वजह से इन दाेनाें छात्राें काे अपनी डिग्री प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, खासकर ऐसे छात्राें काे जिनकी कहीं सरकारी नाैकरी लग गयी है। ऐसे में उन्हें अपनी डिग्री के लिए अलग से आवेदन देकर कई बार विवि का चक्कर लगाने पर डिग्री मिलता था।

दाे सत्र के 76 से अधिक छात्राें काे मिलेगा गाेल्ड मेडल:

वर्ष 2021 व 22 के पास आउट 76 से अधिक टाॅपर छात्राें काे गाेल्ड मेडल मिलेगा। वहीं अगर सत्र 2023 में पास आउट छात्राें काे शामिल किया गया जाे गाेल्डमेडल पाने वाले छात्राें की संख्या 100 के पार पहुंच जाएगी।

READ ALSO : पूर्वी सिंहभूम जिले के 19 सरकारी स्कूल CBSE बोर्ड में बदलेंगे

Related Articles