रामगढ़ : रामगढ़ जिले के हल्का तीन के कर्मचारी अमित लोहरा और मांडू अंचल के नाजिर मंजीत कुमार के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा भेजे गए पत्र के बाद उपायुक्त चंदन कुमार ने अभियोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डीसी को भेजा था पत्र
डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार को बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हजारीबाग के एसपी ने उन्हें एक पत्र भेजा था, जिसमें कांड संख्या 6/24, धारा 7 ए के तहत कार्रवाई करने की अनुमति मांगी गई थी। इसके बाद, राजस्व उप निरीक्षक अमित लोहरा और मांडू प्रखंड के वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित निम्न वर्गीय लिपिक सह नाजिर मंजीत कुमार के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी गई।
कर्मचारी अमित लोहरा पर रामगढ़ अंचल के हल्का तीन में भ्रष्टाचार से संबंधित आरोप लगे हैं, वहीं मांडू प्रखंड के नाजिर मंजीत कुमार के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह दोनों कर्मचारी अब कानून के तहत जवाबदेह होंगे। यह कदम भ्रष्टाचार को खत्म करने और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इस मामले में पूरी सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं को रोका जा सके।