बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित, जिला प्रशासन अलर्ट पर
लोहरदगाः पूरे झारखंड में मानसून की जोरदार दस्तक के साथ ही कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोहरदगा जिले में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है और नालों का पानी सड़कों पर बहने लगा है।
बारिश के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोहरदगा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और एहतियातन कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
डीएसई ने स्कूल बंद करने का जारी किया निर्देश
लगातार हो रही तेज बारिश और मौसम में अचानक आए बदलाव को ध्यान में रखते हुए लोहरदगा के जिला अधीक्षक (DSE) की ओर से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।
डीएसई द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 19 जून 2025 को जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 8 तक) को बंद रखा जाएगा।
उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, सभी स्कूल आदेश का करें पालन
लोहरदगा के उपायुक्त के निर्देशानुसार, अत्यधिक वर्षा और बिगड़ते मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित विद्यालयों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।