प्रयागराज : महाकुंभ में एक और आग की घटना ने सबको चौका दिया है। शनिवार की देर रात सेक्टर 18 स्थित कल्पवासियों के शिविर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो टेंट जलकर राख हो गए, जिससे वहां रह रहे श्रद्धालुओं की गृहस्थी और नगद रकम भी पूरी तरह से नष्ट हो गई। आग की इस घटना में लगभग 80,000 रुपये की नगद राशि भी जलकर राख हो गई, जो श्रद्धालु अपने पास रखते थे।
कैसे लगी आग?
मिली जानकारी के अनुसार, यह आग दंडी स्वामी नगर के रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी। आग की शुरुआत रसोई गैस सिलेंडर से हुई, जब एक श्रद्धालु चाय बना रहे थे और सिलेंडर से गैस का लीकेज होने के कारण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दो टेंट पूरी तरह से जल गए और उसमें रखा हुआ सामान, कपड़े, और व्यक्तिगत सामान जलकर राख हो गए।
आग में एक श्रद्धालु झुलसा
इस अग्निकांड में एक श्रद्धालु मामूली रूप से झुलस गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि अधिकतर लोग सुरक्षित निकलने में सफल रहे। आग पर नियंत्रण पाने के लिए पास के शिविरों में रहने वाले अन्य श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए फायर फाइटिंग का प्रयास किया। जलते हुए गैस सिलेंडर पर बाल्टी रखकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों टेंट और उसमें रखा सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुका था। इन टेंटों में कुल मिलाकर नौ श्रद्धालु रह रहे थे, जो अब सुरक्षित हैं।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। इसके अलावा, एहतियात के तौर पर चार एंबुलेंस भी भेजी गईं ताकि किसी भी प्रकार की चिकित्सा आपातकाल की स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि, शुक्र है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
विद्युत उपकेंद्र में भी आग लगने की घटना
शनिवार की रात को महाकुंभ के सेक्टर 17 में विद्युत विभाग के उपकेंद्र में भी एक और आग की घटना हुई। हाई टेंशन फ्यूज में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अधिकारियों ने तुरंत शटडाउन लेकर आग पर काबू पा लिया और बिजली की सप्लाई को फिर से बहाल कर दिया।
पिछली आग की घटनाएं और सुरक्षा व्यवस्थाएं
यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ में आग की घटना सामने आई है। इससे पहले भी महाकुंभ में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे बड़ी आग गीताप्रेस के टेंटों में लगी थी, जिसमें करीब 70 से 80 टेंट जलकर राख हो गए थे। हालांकि, उस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी। अब तक महाकुंभ में हुई आग की घटनाओं में जनहानि से बचाव किया गया है, लेकिन नुकसान का अंदाजा इन घटनाओं से लगाया जा सकता है।
Read Also- Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में साजिश के एंगल की तलाश, STF ने तेज की जांच