Home » Mahasamund: कार और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, क्रेन से निकाले गए शव

Mahasamund: कार और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, क्रेन से निकाले गए शव

हादसे के बाद ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

by Anurag Ranjan
Mahasamund: कार और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, क्रेन से निकाले गए शव
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ओंकारबंद के पास दोपहर 3:48 बजे हुआ, जब एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई ताहर सिंह ठाकुर (52) और उनके परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं।

मृतकों में बिन्देश्वरी ठाकुर (48), वैभवी ठाकुर (19), तृप्ति ठाकुर (32), सरोजनी ठाकुर (37) और कार चालक सूरज कंसारी (30) शामिल हैं।

हादसे के बाद ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से शवों और घायलों को बाहर निकाला। सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा गया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

Read Also: Plamu Road Accident : होली की खुशियां मातम में तब्दील, पलामू में दो भाई हुए हादसे का शिकार, एक की मौत और दूसरा गंभीर

Related Articles