जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर में 6 अप्रैल को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले के नामजद अभियुक्त सैफ अली उर्फ राज बच्चा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना में शामिल दूसरे आरोपी दिल नवाज गद्दी उर्फ बियर की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले की जानकारी गुरुवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद तौकीर आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर सैफ अली को उसके कपाली स्थित ठिकाने से धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान सैफ अली के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया। पूछताछ में सैफ अली ने फायरिंग की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए अपने साथी दिल नवाज गद्दी उर्फ बियर का नाम उजागर किया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। डीएसपी तौकीर आलम ने यह भी कहा कि इस तरह की आपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
Jugsalai Firing Case : मुख्य आरोपी सैफ अली उर्फ राज बच्चा गिरफ्तार
देसी कट्टा और कारतूस हुआ बरामद, एक अन्य की तलाश में दबिश
125