Home » मायुमं सुरभि का बिष्टुपुर में उन्नति मेला शुरू

मायुमं सुरभि का बिष्टुपुर में उन्नति मेला शुरू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Mayuman Surbhi’s Unnati Mela starts :  वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने और महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा तीन दिवसीय उन्नति फेस्टिवल मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) की शुरुआत सोमवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में हो गई।
यह उन्नति फेस्टिवल मेला सुबह 10 से रात 9 बजे तक बुधवार 3 जुलाई तक चलेगा। अतिथियों द्धारा मेला का उदघाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 

Mayuman Surbhi’s Unnati Mela starts: महिलाओं को स्वावलंबी बनाना उद्देश्य

इस अवसर पर अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरूण गुप्ता, पद्रेश महासचिव सार्थक अग्रवाल, समाजसेवी उमेश शाह, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी उपस्थित थे। मौके पर सुरभि शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका संजना अग्रवाल एवं खुशबू कांवटिया ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु इस मेले में ऐसी कई महिलाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया हैं, जो घर में खाना बनाकर रोजगार कर रही है।

Mayuman Surbhi's Unnati Mela starts

Mayuman Surbhi’s Unnati Mela starts : एक छत के नीचे घरेलू उपयोग के सामान

इस मेला में 52 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें एक ही छत के नीचे कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, ज्वेलरी, हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार उचित मूल्य में प्राप्त होगा। इसके साथ ही समय की बचत भी होगी। इसे सफल बनाने में सुरभि शाखा की सभी महिलाएं लगी हुई हैं। मेला में प्रथम दिन ही काफी भीड़ उमड़ी। शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने स्वागत उदगार देते हुए लगातार किये जा रहे कार्य की जानकारी दी। शाखा कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल ने मंच संचालन एवं कार्यकम संयोजक संजना अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Mayuman Surbhi’s Unnati Mela starts  : इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय

इस अवसर पर शाख़ा की उषा चौधरी, बिंदिया नरेडी, सिद्धि कांवटिया, अनीता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, निभा मोदी, पिंकी खेड़िया, मुस्कान अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रुचि बंसल, प्रांतीय संयोजक मनीषा संघी आदि उपस्थित थीं। सुरभि शाखा समस्त समाज बंधू से आग्रह करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने परिवारजनों एवं ईष्ट जनों के साथ मेले में पधारें एवं इसका लाभ उठाएं।

Read Also-Tusu Mela : जमशेदपुर के गाेपाल मैदान में लगा टुसू मेला, 1 लाख से अधिक लाेग हुए शामिल

Related Articles