Home » मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा के चलंत शीतल अमृतधारा से निशुल्क मिलेगा शर्बत

मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा के चलंत शीतल अमृतधारा से निशुल्क मिलेगा शर्बत

by The Photon News Desk
Marwari Yuva Manch
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Marwari Yuva Manch, स्टील सिटी सुरभि शाखा ने भीषण गर्मी को देखते हुए शाखा द्वारा श्याम सेवा रथ नामक चलंत शीतल अमृतधारा शुरू किया है।

अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि इस रथ में तपती धूप एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राहगीरों के लिए निशुल्क चलंत शीतल अमृत धारा बुधवार से पूरे शहर में शरबत वितरण करेगी। शाखा द्वारा शहर के सभी क्षेत्र साकची, बिष्टुपुर, कदमा, मानगो, गोलमुरी, जुगसलाई, आदित्यपुर, सोनारी एवं अन्य क्षेत्रों में राहगीरों के बीच शर्बत वितरण किया जाएगा।

शाखा सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं समाज के वरिष्ठ जनों के सहयोग से यह रथ निकाला गया है, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्मी को देखते हुए कभी आम का पन्ना, कभी सत्तू का शर्बत, कभी छाछ, कभी नींबू-पानी एवं अन्य शर्बतों का वितरण हर दिन अलग स्थान पर किया जाएगा।

शाखा की अमृत धारा संयोजक नेहा अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही रथ आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अत्यधिक हो, इस हेतु इस श्याम सेवा रथ के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान भी चलाएगा। आप सब से आग्रह होगा कि अब सब अपने अधिकार के साथ अपने कर्तव्य का पालन अवश्य करें और मतदान अवश्य करें।

इस सेवा रथ का उद्घाटन समाज के ओमप्रकाश रिंगसिया, कमल चौधरी, उमेश शाह, नरेश अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, भोला चौधरी, मिनी अग्रवाल, मोहित शाह, गिरधारी खेमका एवं अमृतधारा के प्रांत संयोजक मोहित मूनका की उपस्थिति में साकची शिव मंदिर प्रांगण से किया गया।

यह कार्यक्रम अध्यक्ष कविता अग्रवाल सचिव पूजा अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसे सफल बनाने में शाखा की अमृत धारा संयोजक नेहा अग्रवाल, उपाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संजना अग्रवाल, मनीष संघी, शाखा सदस्य अनीता अग्रवाल, सिद्धि कांवटिया एवं शालिनी खेड़िया का योगदान रहा।

READ ALSO : क्षत्रिय समाज ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का किया अभिनंदन

Related Articles