सेंट्रल डेस्क: PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड में जनता को संबोधित किया। ‘मन की बात’ में जनता से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आम लोगों ने मां के नाम पर पेड़ लगाने के अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। देश में लाखो पौधे लगाये गए। आप सब भी इस अभियान से जुड़ें। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर बात की।
“Mann Ki Baat”: आ गया ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का समय
15 अगस्त आने वाला हैं। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोग उत्साहित रहते है। इस साल भी तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करें।
“Mann Ki Baat”: 15 अगस्त को स्पीच दूंगा, टॉपिक पर सुझाव भेजें
पीएम मोदी ने 7 अगस्त को हैंडलूम डे पर भी चर्चा की और कहा कि आजादी के पर्व पर खादी का एक कपड़ा जरूर लें। साथ ही पीएम मोदी ने 15 अगस्त पर देने वाले भाषण में शामिल विषयों पर सुझाव भी मांगे।
“Mann Ki Baat”: बाघों के संरक्षण पर दिया जोर
29 जुलाई को टाइगर डे मनाया जाता हैं। पीएम ने बाघों के संरक्षण पर भी बात की। राजस्थान में बाघों के सरंक्षण के लिए अभूतपूर्व प्रयास किये जा रहे है। राजस्थान में कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान काफी काम कर रहा हैं। पेड़ नहीं काटेंगे तो बाघों के लिए जगंल का वातावरण तैयार हो जाएगा। जगंल होने से बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी निश्चित होगी।
“Mann Ki Baat”: मैथ्स ओलंपियाड में भारत ने जीते 4 गोल्ड
‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने मैथ्स ओलंपियाड विजेताओं को बधाई देते हुए फोन के माध्यम से चार स्टूडेंट से बात भी की।