Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित नॉर्दर्न टाउन के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (Motilal Nehru Public School) के सभागार में शनिवार को वार्षिक हिंदी वक्तृत्वकला (Annual Hindi Oratory) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने हिंदी काव्य पाठ एवं भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जूनियर्स ने किया सामूहिक काव्य पाठ, सीनियर्स ने दिखाए वक्तव्य कौशल
कार्यक्रम की शुरुआत में तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर सामूहिक काव्य पाठ प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद, छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने एकल काव्य पाठ में हिस्सा लिया और अपनी वाचन कला का प्रदर्शन किया। नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से देश के महान पुरुषों की जीवन गाथाओं को प्रस्तुत किया, जिससे सभी प्रेरणा से भर गए। वहीं, कार्यक्रम के अंतिम चरण में 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने वर्तमान समय की ज्वलंत समस्याओं और महत्वपूर्ण समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखे। इन युवा वक्ताओं ने अपनी तर्कपूर्ण बातों से श्रोताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया।
Read also : केयू का बदलेगा स्वरूप, सभी कॉलेज होंगे डिजिटल, कामकाज होगा आसान
दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
इससे पहले, कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दुबे और सचिव डॉ. डीपी शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लेखिका और शिक्षाविदों ने किया निर्णाय
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित लेखिका डॉ. रागिनी भूषण, टाटा स्टील में कार्यरत अनुराग अग्निहोत्री और उत्तर प्रदेश संघ की सदस्या एंजेल उपाध्याय शामिल थीं। इन अनुभवी निर्णायकों ने छात्रों के आत्मविश्वास, उच्चारण और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कार वितरित किए। बच्चों के चेहरे पर अपनी जीत की खुशी देखते ही बनती थी। कार्यक्रम का सफल संचालन केशव झा और रितु कुमारी ने किया, जबकि युवराज चौबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संघ के सभी पदाधिकारी, विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता सिंह, वाइस प्रिंसिपल राखी मित्रा, बिंदु आहूजा, सीनियर को-ऑर्डिनेटर और प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी ने मिलकर छात्रों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Read also : जमशेदपुर में शिक्षकों के अंतर जिला तबादले की प्रक्रिया शुरू, 248 आवेदन आए