Home » Palamu MRMCH Hospital News : एमआरएमसीएच अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मानदेय कटौती पर किया हंगामा, भरपाई की मांग

Palamu MRMCH Hospital News : एमआरएमसीएच अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मानदेय कटौती पर किया हंगामा, भरपाई की मांग

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : एमआरएमसीएच अस्पताल की आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी के कर्मियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है, क्योंकि जनवरी माह का वेतन कट कर उनके पास आया है। कुछ कर्मियों का वेतन तीन हजार रुपये तो कुछ का पांच हजार रुपये कम किया गया है। इससे सभी कर्मियों में असंतोष का माहौल बना हुआ है।

हॉस्पिटल अधीक्षक से शिकायत व हड़ताल की चेतावनी

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे, प्रभावित कर्मियों ने सामूहिक रूप से हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार से मुलाकात की और वेतन में कटौती को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। कर्मियों ने इस मामले में हड़ताल की चेतावनी भी दी। इस दौरान लगभग 70 से 80 कर्मी मौके पर उपस्थित थे। कर्मियों के एक साथ शिकायत करने से अस्पताल में कार्य प्रभावित हुआ और कार्यों में देरी हुई।

वेतन भुगतान की वजह बनी बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस

बालाजी कंपनी के कर्मियों का कहना था कि उनका वेतन जनवरी महीने में बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर घटाया गया है। इस पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र ने रांची में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की और बताया कि वेतन का भुगतान सुबह और शाम दोनों समय बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस के हिसाब से किया गया था। इस प्रक्रिया के बारे में कर्मियों को पर्याप्त जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके चलते वेतन में कटौती की समस्या उत्पन्न हुई।

कंपनी ने भरपाई का किया वादा

डॉ. धर्मेंद्र ने कंपनी से यह आग्रह किया कि कर्मियों को बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी जाए और जनवरी माह का पूरा वेतन दिया जाए। कंपनी ने आश्वासन दिया कि कटे हुए वेतन की भरपाई की जाएगी और इस संबंध में जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।

न्यूनतम वेतन पर जोर

इस वार्ता के दौरान, समाजिक कार्यकर्ता और झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की संयोजक दिव्या भगत भी मौजूद थीं। उन्होंने सरकार द्वारा नवंबर माह में निर्धारित न्यूनतम वेतन के हिसाब से भुगतान करने का आग्रह किया। उनके अनुसार, कुशल कर्मचारियों को 12,706 रुपये, अर्द्धकुशल को 13,314 रुपये, कुशल को 17,550 रुपये और अति कुशल कर्मचारियों को 20,273 रुपये का भुगतान किया जाए।

SEO Keywords :
Outsourcing Workers Salary Cut, Palamu Outsourcing Issue, MRMCH Employee Protest, Bio-metric Attendance Payment, Jharkhand Wage Issues

Focus Keywords :
Outsourcing Workers Protest, MRMCH Salary Cut, Palamu Employee Issue

Catch Words :
MRMCH Salary Cut Protest, Bio-metric Attendance Issues, Jharkhand Outsourcing

Meta Description :

Related Articles