Home » मुस्लिम समुदाय को मिलेगी फ्री बिजली, चुनाव से पहले तेलंगाना सरकार का फैसला

मुस्लिम समुदाय को मिलेगी फ्री बिजली, चुनाव से पहले तेलंगाना सरकार का फैसला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान मुस्लिम धोबियों को लेकर किया गया है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब मुस्लिम धोबियों को हर महीने 250 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। मुस्लिम समुदाय के जो भी लोग लॉन्ड्री चलाते हैं या फिर धोबी घाट पर काम करते हैं उन्हें सरकार हर महीने 250 यूनिट बिजली मुफ्त में देगी।

सरकार की ओर से इस बाबत जो सर्कुलर जारी किया गया है उसमे तेलंगाना धोबी सहकारी समितियां फेडरेशन लिमिटेड, बीसी कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया है कि मुस्लिम धोबी समुदाय से जुड़े लोगों को यह मदद मुहैया कराई जाए।

कांग्रेस ने भी किया है 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा

इससे पहले कांग्रेस ने तेलंगाना में गृह ज्योति योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का वादा किया है। बता दें कि तेलंगाना में इस साल के अंत तक चुनाव होंगे। राज्य में कांग्रेस, भाजपा और बीआरएस के खिलाफ त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। विधानसभा चुनावों के नतीजों से आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों की दिशा तय होने की उम्मीद है।

READ ALSO : वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में चमकी भारत की अंतिम पंघाल, जीता ब्रॉन्ज

BJP और BRS में सीक्रेट अलायंस: कांग्रेस

राज्य में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना में कांग्रेस का दावा है कि केसीआर से बीजेपी से मिले हुए हैं। बीजेपी और बीआरएस में सीक्रेट अलायंस है। लेकिन कांग्रेस के दावों पर केसीआर की बेटी के कविता ने खारिज कर दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि हम कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ हैं। उधर, सरकार भी लोगों के हित में फैसले लेने का दावा कर रही है।

Related Articles