Home » आज से प्रधानमंत्री का दो दिवसीय असम दौरा, राज्य को देंगे कई सौगात

आज से प्रधानमंत्री का दो दिवसीय असम दौरा, राज्य को देंगे कई सौगात

by The Photon News Desk
PM in Asam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क/PM in Asam : लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं और राजनीतिक हलतचल भी तेज हो चुकी है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के खूब दौरे हो रहे हैं। आज पीएम दो दिवसीय दौरे पर असम जाने वाले हैं। दो दिवसीय यात्रा के वक्त पीएम मोदी असम को लेकर विकास परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।

इसमें बरौनी से गुवाहाटी तक 3,992 करोड़ रुपए की पाइपलाइन परियोजना को शामिल किया गया है। यहीं नही, पीएम अपने मिशन नॉर्थ ईस्ट की मदद से 25 लोकसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। इस बार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को उम्मीद है वह नॉर्थ ईस्ट में 25 में से 22 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त कर सकती है।

PM in Asam : शाम चार बजे तेजपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा विमान

PM Narendra Modi शाम को 4 बजे तेजपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां पर रात के वक्त वे काजीरंगा में विश्राम करने वाले हैं। इसके बाद पीएम कल सुबह करीब 5:30 बजे पीएम काजीरंगा नेशनल पार्क जाने वाले हैं। इसके साथ पीएम तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने वाले है। इसके साथ शिवसागर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने वाले हैं। पीएम के असम दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया है। उनके स्वागत के लिए आम जनता ने विशेष इंतजाम किए हैं। बोकाखाट के निवासियों ने पीएम के स्वागत को लेकर एक लाख दिये जलाए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में भी होंगे दो कार्यक्रम

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश में जाने वाले हैं। पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। अरुणाचल प्रदेश के बाद पीएम दोपहर को जोरहाट लौटने वाले हैं। वे होलोंगा पाथर में मशहूर अहोम योद्धा बोरफुकन की 84 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने वाले है।पीएम मोदी जोरहाट के मेलेंग मेटेली पोथार में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

सिलीगुड़ी में परियोजनाओं की शुरुआत, जनसभा भी होगी

पीएम मोदी शनिवार शाम साढ़े पांच बजे सिलीगुड़ी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इसके बाद शाम को सवा छह बजे के आसपास वे सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं। यहां पर भी वे रात में रुकेंगे। 10 मार्च को यानि रविवार को दोपहर बारह बजे आजमगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं।

READ ALSO : यूपी में 13 हजार मदरसों को बंद करने की सिफारिश, SIT ने दी रिपोर्ट

Related Articles