सरायकेला : भारत सरकार के नीति आयोग की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंची। पहले दिन टीम गम्हरिया प्रखंड पहुंची। यहां टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से अपने दौरे की शुरुआत की। टीम में शामिल दोनों सदस्यों ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वहां स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया।
टीम का अगले चरण का दौरा
टीम ने दौरे के क्रम में बीरबांस पंचायत के तिरिलडीह आंगनबाड़ी, मुड़िया पंचायत भवन और कोलाबिरा कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय किया है। नीति आयोग की ओर से शुरू किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और आधारभूत संरचना जैसे बुनियादी विकास को बढ़ावा देना है। इन बिंदुओं पर टीम ने जांच की और प्रगति का आकलन किया।
गम्हरिया बीडीओ ने जताई संतुष्टि
गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अभय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अब तक टीम ने जांच के दौरान संतुष्टि जताई है। साथ ही प्रगति की सराहना की है। शाम को पिंडराबेड़ा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक जीवन शैली का प्रदर्शन किया जाएगा।
जशपुर पंचायत और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण
बुधवार को नीति आयोग की टीम जशपुर पंचायत, दुग्धा पंचायत और गांजिया बराज का दौरा करेगी। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण और मूल्यांकन किया जाएगा।
प्रशासन की सक्रियता और पारंपरिक स्वागत
टीम के गम्हरिया पहुंचने के साथ ही सरकारी महकमा सक्रिय हो गया। जिले के उपायुक्त ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और टीम का पारंपरिक रीति-रिवाजों से सम्मान किया गया।