Home » लालू के परिवारवाद पर नीतीश कुमार का हमला, बिहार में मचा सियासी घमासान

लालू के परिवारवाद पर नीतीश कुमार का हमला, बिहार में मचा सियासी घमासान

by Rakesh Pandey
Nitish Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने चुनावी सभा के दौरान बड़ा बयान दे दिया है। कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू परिवार पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन दिनों सब कुछ दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया, तो उन्होंने अपनी पत्नी को नियुक्त कर दिया। अब, इन दिनों यह उनके बच्चे हैं। आप पैदा तो बहुत कर दिए।

इतना ज्यादा बाल-बच्चा किसी को पैदा करना चाहिए क्या? लेकिन, इतना किया। अब उन्होंने अपने बेटे-बेटियों सबको शामिल कर लिया है, वो हर जगह कुछ-न-कुछ कहते रहते हैं, पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सबको बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था बाहर, कोई सड़क या शिक्षा नहीं थी…”

इतने बच्चे पैदा करने चाहिए? – Nitish Kumar

कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए जदयू नेता ने कहा कि लालू प्रसाद ने पद छोड़ने के बाद अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री नियुक्त किया। नीतीश ने कहा, “आजकल अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं।” उन्होंने तंज भरे लहजे में पूछा, “पैदा तो बहुत कर दिए। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल- बच्चा?” मुख्यमंत्री ने कहा, “अब उन्होंने अपनी बेटियों, दो बेटों और सभी को इसमें शामिल कर लिया है।

वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं। लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सबको बताना चाहता हूं कि कोई काम नहीं होता था। लोग बाहर नहीं निकल सकते थे, कोई सड़कें या शिक्षा नहीं थी।”

जदयू प्रवक्ता ने की भाई-भतीजावाद की आलोचना

नीतीश की राह पर चलते हुए जदयू प्रवक्ता परिमल कुमार ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के लिए राजद की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि दोनों बुराइयां राजद का पर्याय बन गई हैं। उन्होंने कहा कि राजद भारतीय लोकतंत्र के लिए स्पष्ट खतरा है। परिमल ने दावा किया कि परिवार के सदस्यों को स्थापित करना स्पष्ट रूप से भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

लालू ने मुसलमानों को सिर्फ ठगा

नीतीश कुमार ने कहा कि राजद ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। एनडीए की सरकार क्रबिस्तानों की घेराबंदी के साथ सरकारी सहायता प्राप्त मदरसा को भी सरकारी स्कूलों की तरह सुविधा दे रही है। शिक्षा क्षेत्र में विकास के कारण मुस्लिम लड़कियों का भी पढ़ाई की ओर रूझान हुआ है।

READ ALSO: मणिपुर के 11 बूथों पर इस तारीख को फिर होगी वोटिंग, जानिए वजह

Related Articles