पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके स्वस्थ रहने की कामना की। साथ ही, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में कदम रखने को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि अगर निशांत राजनीति में कदम रखते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला और उन्हें विपक्ष की स्थिति को लेकर नसीहत दी।
तेजस्वी यादव पर चिराग का पलटवार:
तेजस्वी यादव द्वारा यह बयान दिया गया था कि अगर 15 साल पुरानी सरकार काम नहीं कर पा रही है तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी। इस पर चिराग पासवान ने तीखा पलटवार किया और कहा कि अगर तेजस्वी यादव ऐसा कह रहे हैं तो उन्हें अपनी 15 साल के कार्यकाल को भी याद करना चाहिए। चिराग ने कहा कि अब उन्हें यह दिख रहा है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच रिश्तों में खटास आई है। कांग्रेस के नए प्रभारी के आने के बाद यह स्थिति और स्पष्ट हो गई है, जहां कांग्रेस अब राजद के सामने नतमस्तक नहीं हो रही। यह स्थिति तेजस्वी यादव के लिए चिंता का कारण बन गई है और इस वजह से वह विपक्ष के साथ-साथ खुद परेशान हैं।
नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाए जाने का दावा:
चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी दावा किया और कहा कि एनडीए गठबंधन 225 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री के पद पर लौटेंगे। चिराग ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मंत्रिमंडल में शामिल हुए उनके बैकग्राउंड पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि अंगुली उठाने से पहले खुद के हालात भी देखे जाने चाहिए। चिराग ने यह भी कहा कि एक बार फिर से लालू परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में समन जारी हुआ है, जो यह साबित करता है कि बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के कदम सही हैं।
निशांत की राजनीति में एंट्री पर चिराग का रुख:
जहां एक ओर तेजस्वी यादव ने निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री को लेकर भाजपा और जदयू के बीच अंदरूनी बैठकों का दावा किया था, वहीं चिराग पासवान ने इस पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि इस मामले में सिर्फ एक भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। चिराग ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव को इस बारे में इतना ही जानकारी है तो उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से निशांत और उनके परिवार का व्यक्तिगत फैसला है कि वे राजनीति में कदम रखते हैं या नहीं। अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो लोक जनशक्ति पार्टी उनका स्वागत करेगी, लेकिन इसके लिए किसी को भी बिना कारण बात करने का कोई अधिकार नहीं है।
तेजस्वी को दी जिम्मेदारी निभाने की सलाह:
चिराग पासवान ने इस अवसर पर तेजस्वी यादव को अपनी जिम्मेदारी निभाने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते तेजस्वी यादव का काम सिर्फ आलोचना करना नहीं है, बल्कि उन्हें बिहार के विकास और लोगों की भलाई के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। चिराग ने तेजस्वी से यह भी उम्मीद जताई कि वे बिहार की जनता की जरूरतों और समस्याओं को समझते हुए राजनीति में सही दिशा में काम करें।