Home » India’s absence in ICC Men’s ODI Team : आईसीसी की पुरुष वनडे टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

India’s absence in ICC Men’s ODI Team : आईसीसी की पुरुष वनडे टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से शुक्रवार को इस वर्ष के लिए पुरुष वनडे की घोषणा की गयी। इस टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। इससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। यह टीम इंडिया के पिछले साल कम वनडे मैच खेलने का परिणाम बताया जाता है। पिछले वर्ष भारतीय टीम ने केवल तीन वनडे मैच खेले थे।

भारतीय टीम का कम वनडे खेलना पड़ा भारी

पिछले साल भारत ने केवल तीन वनडे मैच खेले थे, जिनमें से दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मैच टाई हो गया। इसकी वजह से भारतीय खिलाड़ी आईसीसी की इस प्रतिष्ठित वनडे टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

श्रीलंकाई टीम के कप्तान चैरिथ असलांका को मिली कप्तानी

आईसीसी की इस वर्ष की वनडे टीम में श्रीलंका के चार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन, तथा वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी शामिल है। श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका ने पिछले साल 16 वनडे मैचों में 50.2 की औसत से 605 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। उनकी शानदार फॉर्म ने उन्हें इस टीम की कप्तानी का मौका दिलवाया।

इस वर्ष के पुरुष वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी

चैरिथ असलांका (कप्तान) – श्रीलंका
सईम अयूब – पाकिस्तान
रहमानुल्लाह गुरबाज़ – अफगानिस्तान
पथुम निसांका – श्रीलंका
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) – श्रीलंका
शेरफेन रदरफोर्ड – वेस्टइंडीज
अजमतुल्लाह उमरजई – अफगानिस्तान
वानिंदु हसरंगा – श्रीलंका
शाहीन शाह अफरीदी – पाकिस्तान
हारिस रऊफ – पाकिस्तान
एएम ग़ज़नफ़र – अफगानिस्तान

Read Also- वीरेंद्र सहवाग की शादी में आई दरार : क्या सच में टूट रहा है दिग्गज क्रिकेटर का 21 साल पुराना रिश्ता

Related Articles