Home » RAILWAY LHB COACHES : अब यात्रियों को मिलेगा आरामदायक और सुरक्षित सफर, ट्रेनों में लगेंगे आधुनिक LHB कोच

RAILWAY LHB COACHES : अब यात्रियों को मिलेगा आरामदायक और सुरक्षित सफर, ट्रेनों में लगेंगे आधुनिक LHB कोच

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाराणसी : यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। अब ट्रेनों में पुराने कन्वेंशनल रैक की बजाय अत्याधुनिक एलएचबी (Linke Hofmann Busch) कोच लगाए जाएंगे। इन कोचों के लगने से यात्री न सिर्फ अधिक आरामदायक यात्रा करेंगे, बल्कि उनका सफर और भी सुरक्षित हो जाएगा।

कौन-कौन सी ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच

यह बदलाव सबसे पहले 15132/15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लागू किया जाएगा। इस ट्रेन में 30 मार्च से और 31 मार्च से 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों में लगने वाले कोचों में जनरेटर सह लगेज यान, साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल हैं। कुल मिलाकर 18 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे, जिनमें शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे।

इसके अतिरिक्त, 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस में भी 22 मार्च से आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में 24 मार्च से एलएचबी रैक लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में भी जनरेटर सह लगेज यान, एलएसएलआरडी, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान और वातानुकूलित कुर्सीयान के कोच शामिल होंगे।

एलएचबी कोच की खासियत

एलएचबी कोच अपनी डिजाइन और सुरक्षा सुविधाओं के कारण अन्य कोचों से काफी बेहतर माने जाते हैं। ये कोच विशेष रूप से एंटीटेलीस्कोपिक डिजाइन के तहत बनाए जाते हैं, जिसका मतलब है कि यदि किसी भी स्थिति में हादसा होता है, तो एलएचबी कोच के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ने से रुकते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

इन कोचों का निर्माण स्टेनलेस स्टील से किया जाता है, जो इनकी मजबूती और टिकाऊ होने को सुनिश्चित करता है। दुर्घटनाओं के दौरान इन कोचों में ठोकर सहने की क्षमता भी काफी अधिक होती है, जिससे यात्रियों को अधिक सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा, एलएचबी कोचों को अधिकतम 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है, जो इन्हें आधुनिक रेल नेटवर्क के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।

यात्रियों के लिए क्या होगा फायदा

एलएचबी कोचों के लगने से यात्रियों को कई फायदे होंगे। इन कोचों में बैठने की बेहतर व्यवस्था, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं में सुधार होगा। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से भी ये कोच काफी बेहतर साबित होंगे। खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री इन कोचों को लेकर बहुत खुश होंगे, क्योंकि यह अधिक स्थिर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देंगे।

Read Also- NITISH KUMAR IFTAR PARTY : आज नीतीश कुमार के आवास पर इफ्तार पार्टी, जमीयत उलमा-ए-हिंद की अपील- ‘शामिल न हों मुसलमान’

Related Articles