रांची : नगर निगम ने रेवेन्यू कलेक्शन के कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से एक व्यापक अभियान की शुरुआत की है। नगर आयुक्त के निर्देश पर 11 दिसंबर को सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार के नेतृत्व में निगम की संयुक्त टीम ने निगम क्षेत्र के विभिन्न आवासीय भवनों और प्रतिष्ठानों में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और जल कर की जांच की।
इस अभियान के तहत कांके स्थित कैंब्रियन स्कूल, न्यूक्लियस मॉल 2, अन्तु चौक स्थित जानकी भवन, यशोदा टावर स्थित कोटक महिंद्र बैंक, परिवार कलेक्शन समेत कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। कैब्रियन स्कूल में पूरे परिसर का रिअसेसमेंट करने के निर्देश दिए गए और नोटिस जारी किया गया। वहीं न्यूक्लियस मॉल 2 में बकाया कर का भुगतान शीघ्र करने के लिए नोटिस जारी किया गया।
सालों से बकाया हैं होल्डिंग टैक्स
जांच के दौरान पाया गया कि जानकी भवन को कई वर्षों से बकाया होल्डिंग टैक्स के भुगतान हेतु नोटिस जारी किया गया था। लेकिन टैक्स नहीं भरा गया। इसके बाद पूरे भवन का मापी किया गया। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक यशोदा टावर में ट्रेड लाइसेंस न पाए जाने पर 15 दिनों के भीतर लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी ट्रेड लाइसेंस की जांच की गई।सहायक प्रशासक ने सभी भवन मालिकों और व्यवसायियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द बकाया कर का भुगतान करें और ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करें। ऐसा नहीं करने पर निगम द्वारा झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Read Also: Jharkhand Ex CM Champai Soren : छात्रों पर लाठीचार्ज ने सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी : चंपाई सोरेन