नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अगले साल हाेने वाले एग्जाम्स की तारीख रिलीज कर दी है। वैसे कैंडिडे्टस जो इन पीरक्षाओं में बैठने की सोच रहे हों, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल में पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
NTA ने जारी किया 2024 में हाेने वाले परीक्षाओं का कैलेंडर
जारी नाेटिफिकेशन में जेईई मेन, सीयूईटी, नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन कब किया जाएगा और इसका माध्यम क्या हाेगा। इसकी पूरी जानकारी साझा की है। छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दाे चरण में ली जाएगी जेईई मेंस की परीक्षा:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत यह परीक्षा दाे चरणाें में ली जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हाेकर 1 फरवरी तक जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू हाेकर 15 अप्रैल तक संचालित हाेगी। हालांकि इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कब से शुरू हाेगी इसकी तिथि घाेषित नहीं की गयी है। कहा जा रहा है कि अगले एक से दाे दिन में इसकी तिथि भी घाेषित कर दी जाएगी।
JEE Mains 2024: ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
आवेदन तिथियों के घोषित होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे, अन्य किसी भी माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। पिछले वर्ष के अनुसार केवल एक पेपर में शामिल होने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, जनरल ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 800 रुपये एवं एसटी/ एससी वर्ग के लिए 500 रुपये निर्धारित है।
जानिए कब- कब होंगे नीट और जेईई एग्जाम:
एनटीए ने जो शेड्यूल रिलीज किया है उसके मुताबिक नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 के दिन किया जाएगा। वहीं जेईई मेन के पहले सेशन का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच होगा। दूसरे सेशन के लिए तीरीखें तय हुई हैं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक हाेगी।
जेईई के माध्यम से जहां आईआईटी, एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के यूजी कोर्स में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है, वहीं नीट के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स में उम्मीदवार एडमिशन पाते हैं।
सीयूईटी एग्जाम की तारीख क्या है
एनटीए के एग्जाम कैलेंडर में दिया है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी और पीजी का आयोजन इन डेट्स पर होगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित होगी। वहीं सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
READ ALSO: Paliament Session: आज नए संसद भवन का होगा “श्रीगणेश”, महिला आरक्षण समेत कई बिल किए जाएंगे पेश