पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवासी आर्मी जवान राजेंद्र कुमार ठाकुर (34) की रविवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वे छुट्टी पर घर आए थे और किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव जा रहे थे, तभी गुरहा मोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने घायल जवान को तत्काल विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
राजेंद्र कुमार ठाकुर वर्तमान में लद्दाख के लेह क्षेत्र में पदस्थापित थे और 11 मार्च से छुट्टी पर घर आए हुए थे। इस हादसे से परिवार में शोक की लहर है। रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि की और बताया कि घायल अवस्था में जवान को अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।