Home » Palamu News : पलामू में अवैध विदेशी शराब के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त

Palamu News : पलामू में अवैध विदेशी शराब के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त

by Mujtaba Haider Rizvi
Palamu police
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu News : पलामू जिला के नावाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तमदागा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध विदेशी शराब के भंडारण और तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 12 जुलाई को गठित विशेष छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।

नवनिर्मित पक्के मकान पर छापा

छापेमारी के दौरान ग्राम तमदागा स्थित संजय सिंह के नवनिर्मित पक्के मकान पर छापा मारा गया। मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे सतर्क पुलिस बल ने घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान योगेन्द्र सिंह, पिता बिशुनधारी सिंह, निवासी तमदागा, थाना नावाबाजार, जिला पलामू के रूप में हुई है।

पूछताछ में योगेन्द्र सिंह ने कबूल किया कि वह संजय सिंह (मकान मालिक), सोनू सिंह (बिहार निवासी) तथा अन्य के साथ मिलकर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था। वह शराब की लोडिंग, अनलोडिंग और रेकी का काम करता था, जिसके बदले उसे भुगतान किया जाता था। पलामू पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों, जैसे शराब तस्करी, की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में ROYAL CARRIAGE ब्रांड की अवैध विदेशी शराब जब्त की गई, जिसके वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जब्त की गई शराब की मात्रा निम्नानुसार है:

बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त

  1. 215 कार्टन (प्रत्येक में 180ML की 48 बोतल)
  2. 300 कार्टन (प्रत्येक में 350ML की 24 बोतल)
  3. 20 कार्टन (प्रत्येक में 750ML की 12 बोतल)

इस कार्रवाई के संबंध में नावाबाजार थाना में कांड संख्या 49/25, दिनांक 13.07.2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 274/275/292/3(5) BNS एवं 47(a) झारखंड उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से कार्रवाई कर रही है।

Read Also- Lohardaga News : लोहरदगा में सक्रिय था अंतरजिला बाइक चोर गैंग, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद

Related Articles

Leave a Comment