Home » Palamu Murder News : दिल्ली में मिली थी मोहब्बत, पलामू में मिली मौत, सौतेले बेटे ने की तेजू की हत्या

Palamu Murder News : दिल्ली में मिली थी मोहब्बत, पलामू में मिली मौत, सौतेले बेटे ने की तेजू की हत्या

Jharkhand News : पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

by Rakesh Pandey
murder jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू (झारखंड): झारखंड के पलामू जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने अपनी सौतेली मां की चाकू से गला रेतकर हत्या (Palamu Murder News) कर दी। इस हमले में सौतेली बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Palamu Murder News : कहां हुई घटना?

यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान तेजू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी।

कैसे हुआ विवाद?

थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह के अनुसार, जसीमुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति ने दिल्ली में मजदूरी के दौरान तेजू से शादी की थी और बाद में उसे अपने पैतृक गांव ले आया। उसकी पहली पत्नी और बच्चे पहले से ही घर में रहते थे। जसीमुद्दीन ने दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखा था।

Palamu Murder News क्यों हुआ हमला?

जसीमुद्दीन का बेटा नौशाद अपने पिता की दूसरी शादी से काफी नाराज था। इसी विवाद के चलते नौशाद तेजू के घर गया, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान नौशाद ने चाकू से तेजू का गला काट दिया।

बहन की हालत गंभीर

हमले में तेजू की बेटी यानी आरोपी की सौतेली बहन भी गंभीर रूप से जख्मी हुई। उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Read Also- Chaibasa Crime News : दहशत फैलाने के लिए गांव में की थी फायरिंग, पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Related Articles

Leave a Comment