पलामू : झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय के शहर थाना क्षेत्र स्थित रेडमा-रांची रोड पर बुधवार देर रात एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय राजकुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है। वह रेडमा के देवी मंडप मुहल्ले में रहने वाले संजय चंद्रवंशी का पुत्र था।
CCTV में कैद हुआ आत्महत्या का खौफनाक वीडियो
घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि राजकुमार ने पहले खुद पर कोई ज्वलनशील पदार्थ (संभावित तेल) डाला, फिर कुछ देर बाद खुद को आग लगा ली। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधजला शव बरामद कर मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
आत्महत्या या कुछ और, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
पूरे इलाके में शोक की लहर
घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर स्तब्ध हैं।